
तहसीलदार सीमा बघेल के नेतृत्व में हटाया अतिक्रमण,,
तहसीलदार सीमा बघेल के नेतृत्व में हटाया अतिक्रमण,,
प्रदेश संवाददाता योगेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट
भरतपुर. डीग उपखण्ड के गांव सामई में गुरुवार को एसडीएम हेमंत कुमार के निर्देश पर कार्यवाहक तहसीलदार सीमा बघेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रशासन ने पुलिस के दस्ते की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग में आने वाले 15 पक्के अतिेक्रमण ध्वस्त कर दिए गए।
ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी ने बताया है कि ग्राम पंचायत सामई मे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण इसके बीच में आ रहे 32 पक्के अतिक्रमण के चलते कार्य काफी समय से रुका पड़ा था। ग्राम पंचायत सामई उक्त लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण को हटाने के लिए पाबंद किया था जिस पर 16 जनों ने स्वेच्छा से अपने निर्माण हटा लिए थे। इसके बाद गुरुवार को ग्राम पंचायत ने कार्रवाई कर ब्रज चौरास