
“ रैफल्स विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (डॉ.) चेतन सिंह सोलंकी का स्वागत किया गया “ तीसरी आँख संवाददाता योगेश शर्मा
“ रैफल्स विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (डॉ.) चेतन सिंह सोलंकी का स्वागत किया गया “
तीसरी आँख संवाददाता योगेश शर्मा
बहरोड़,,,सोलर मैन ऑफ इंडिया और सोलर गांधी के रूप में पहचाने जाने वाले प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी का रैफल्स विश्वविद्यालय में दिनांक 07-03-2021 को स्वागत किया गया । मौके पर मौजूद गोम्बर एजुकेशन फाउंडेशन की चेयर पर्सन “माननीय डॉक्टर जस्टिस मीना V. गोम्बर”, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिवाकर गोली एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । डॉक्टर चेतन सिंह सोलंकी लगातार सोलर एनर्जी को प्रमोट कर रहे हैं, हाल ही में डॉक्टर सोलंकी को मध्य प्रदेश सरकार ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया । मध्यप्रदेश के छोटे से गांव निमाड़ से आने वाले डॉक्टर सोलंकी को भारत का सोलर मैन भी कहा जाता है ।