
ड्राईवर की सुझ -बुझ टला बड़ा हादसा होते 60 -70 यात्रियों की बचाई जान ,,, संवाददाता तीसरी आँख ,,,
TAMN NETWORK
ड्राईवर की सुझ -बुझ टला बड़ा हादसा होते 60 -70 यात्रियों की बचाई जान ,,,
संवाददाता तीसरी आँख ,,,
राजस्थान के बारां जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से गुजरात के अहमदाबाद जाने वाली एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. एनएच-27 हुए इस हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक परिचालक गंभीर घायल हो गए. प्राइवेट ट्रेवल्स कंपनी की इस बस में सवार यात्री इस हादसे के बाद बुरी तरह से घबरा गए लेकिन बस ड्राइवर ने अंतिम समय में स्थिति को संभालने में कामयाब रहा और इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसा बारां में फोरलेन हाईवे एनएच- 27 पर बटावदा के समीप हुआ. यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक चालक घायल हुए लेकिन यात्री बाल बाल बच गए. और एक बड़ा हादसा टल गया. बस