
ढोल की थाप पर थिरके गेरिया,, पाली संवाददाता मुकेश गोपवास की रिपोर्ट ,,
TAMN NETWORK
ढोल की थाप पर थिरके गेरिया,,
पाली संवाददाता मुकेश गोपवास की रिपोर्ट ,,
मारवाड़ जंक्शन के निकटवर्ती ग्राम बड़ी में गैर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की पूर्व रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
समाजसेवी गुणेश राम देवासी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मामाजी के नाम रात्रि जागरण कर गैर का आयोजन किया गया तथा बाहर से आने वाली गैरो को पारितोषिक इनाम दिया गया । गैर को लेकर वर्ष ग्रामीण मे उत्साह रहा । महिलाओं व पुरुषों ने जमकर गेर में लगे हाट बाजार में खरीदारी ।
ये रहे उपस्थित--------
पुजारी चैनसिह , उपसरपंच मोहनदास,चुन्नीलाल मालवीय लौहार,छत्राराम सिरवी, प्रतापराम देवासी, रामसिंह,मोहनलाल गुर्जर,प्रकाश , रमेश नाथ,असलाराम, रामलाल,गुणेश प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।