
सूर्यनगरी में मंगलवार शाम को हुये दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. संवाददाता योगेंद्र प्रजापति
सूर्यनगरी में मंगलवार शाम को हुये दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
संवाददाता योगेंद्र प्रजापति
जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर के बासनी द्वितीय फेज इलाके में मंगलवार को हुये अमंगल की तस्वीरें काफी डरावनी है. यहां निर्माणाधीन एक फैक्ट्री की दीवार और उसका एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में 8 लोगों की अकाल मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोग अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।हादसा जोधपुर के बासनी थाना इलाके बाबा रामदेव मंदिर के समीप निर्माणाधीन एक फैक्ट्री में हुआ. वहां फैक्ट्री की दीवार और उसका एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. बासनी थाना अधिकारी दिलीप खदाव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर त