
बैंक में कर्मचारी नही होने से लगी जनता की कतार बैंक ग्राहको में रोष,,,, संवादाता हरिओम मीणा टोडाभीम करौली,,
TAMN नेटवर्क
बैंक में कर्मचारी नही होने से लगी जनता की कतार बैंक ग्राहको में रोष,,,,
संवादाता हरिओम मीणा टोडाभीम करौली,,
करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र के कसवा करीरी में बैंक औफ बरौदा में कर्मचारीयो कि कमी होने से जनता को परशानी हो रही है, सुरोश मीना जौल ने बताया कि बैंक में कम कर्मचारी होने कि वजय से लोग परेशानीयों का सामना कर रहे है कैश पर बठने वाला कर्मचारी आज छुट्टी पर है, जिसकी पुर्ती कोई अन्य कर्मचारी नही कर रहा है, जनता को कैश जमा करवाने एंव निकालने में परेशानी हो रही है पास में लगा बैंक औफ बरौदा का एटीएम भी गत दीनो से खराब पडा हुआ है, और कैश जमा कर ने की मशीन तो अभी तक चालु ही नही की, जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है