
कोरोना वायरस के चलते बेख़ौफ़ ग्राम पंचायत, स्थिति बद से बदतर,,,
कोरोना वायरस के चलते बेख़ौफ़ ग्राम पंचायत,
स्थिति बद से बदतर,,,
तालाब/अलवर ,, एक और तो केंद्र सरकार व राज्य सरकार कोरोना से आम जन को बचाने के लिये भरपूर प्रयास में जुटी हुई है वही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ता गन्दगी का प्रकोप कुछ अलग ही इशारा करता है।
दरअसल मामला जिले के राजगढ़ उपखण्ड से जुड़ा हुआ है ।
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में लगनी वाली ग्राम पंचायत तालाब जहा दर्जन भर गावो से लोग यहाँ बाजार में खरदारी करने के लिए आते ऐसे में तालाब मेन बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत की ओर से आम जन की सुविधा के लिये शौचालय तो बना हुआ है लेकिन अगर यहाँ की साफ सफाई की अगर बात की जाये तो ऊंट के मुह में जीरा जैसा साबित होता नजर आ रहा है।
जिसके चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शोचालय में से भरी मात्रा में दुर्गंध से आसपास रहने वाले व राहगीरों को भी वहाँ से गुजरने में