
जयपुर-मुंबई फ्लाइट में एयर प्रेशर कंट्रोल करना भूला क्रू, एक यात्री ने 30 लाख रु. मुआवजा मांगा,,,, नेटवर्क संवाददाता नेमीचंद महर्षि,,,,
TAMN नेटवर्क
जयपुर-मुंबई फ्लाइट में एयर प्रेशर कंट्रोल करना भूला क्रू, एक यात्री ने 30 लाख रु. मुआवजा मांगा,,,,
नेटवर्क संवाददाता नेमीचंद महर्षि,,,,
मुंबई: जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के विमान में गुरुवार सुबह करीब 30 यात्रियों ने नाक-कान से खून बहने और सिरदर्द की शिकायत की। ऐसा केबिन का एयरप्रेशर कम होने की वजह से हुआ। इसके बाद विमान को वापस मुंबई लाया गया। पांच यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से एक यात्री ने 30 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। यात्री ने प्लेन के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी भी दी।
लैंडिंग से पहले आधा घंटा चक्कर लगाता रहा विमान- यात्री
जेट एयरवेज ने इस मामले में क्रू की गलती मानी है और उसे जांच होने तक ड्यूटी से हटा दिया है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा- क्रू एयर प्रेशर कंट्रोल करने वाला ब्