
भागवत सुनने से होता है कल्याण मेयर बलवंत राय नाथ,,, भटिंडा से राजकुमार की रिपोर्ट,,,
TAMN NETWORK
भागवत सुनने से होता है कल्याण मेयर बलवंत राय नाथ,,,
भटिंडा से राजकुमार की रिपोर्ट,,,
एक नूर वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर बठिंडा सद्भावना वेलफेयर सोसायटी बठिंडा श्री अरोड़ा महासभा चैरिटेबल सभा बठिंडा की तरफ से जो श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम गीता DC भवन नजदीक किला बठिंडा में चल रहा है कथा के पहले दिन स्वामी सच्चिदानंद शास्त्री जी द्वारा प्रवचन किए गए और बाजारों में होती हुई शोभायात्रा निकाली गई इस मौके पर बठिंडा शहर के मेयर बलवंत राय नाथ डॉ हर्ष बंसल अशोक बंसल जी विशेष तौर पर हाजिर हुए इस मौके पर मनोहरअरोड़ा श्री सुभाष चंद्र राजकुमार ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया उनको सम्मानित किया इस मौके पर श्रीमती सोनिया ओवराय मैडम मोनगा के अलावा बठिंडा शहर के गणमान्य लोग इस शोभायात्रा और इस कार्यक्रम में शामिल हुए इस मौके पर श्