
*करुणानिधि की मौत के बाद परिवार में मची महाभारत, अलागिरी ने बताया खुदको राजनीतिक विरासत का वारिस* नेटवर्क संवाददाता नेमीचंद महर्षि की रिपोर्ट
TAMN नेटवर्क
*करुणानिधि की मौत के बाद परिवार में मची महाभारत, अलागिरी ने बताया खुदको राजनीतिक विरासत का वारिस*
नेटवर्क संवाददाता नेमीचंद महर्षि की रिपोर्ट
तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) में एक बार फिर पारिवारिक कलह सतह पर आ गई है। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष रहे करुणानिधि के बड़े बेटे अलागिरी ने आज सोमावर को कहा कि वो ही पिता की राजनीतिक विरासत के असली वारिस हैं। ज्ञात हो कि गत 7 अगस्त को चेन्नई के एक अस्पताल में 94 साल के करुणानिधि की मौत हो गई थी। सोमवार को उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे अलागिरी ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उनके पिता के सभी रिश्तेदार उनकी तरफ हैं। तमिलनाडु में पार्टी के सभी समर्थक भी उनकी तरफ हैं और वे लोग उन्हें उत्साहित कर रहे हैं। अलागिरी ने कहा कि अब वक्त आ