
NOTA बना BJP की हार की सबसे बड़ी वजह? 5 राज्यों में 15 लाख से ज्यादा वोट किसी भी पार्टी को नहीं,,, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच वोटों का जितना अंतर है उससे ज्यादा वोट तो NOTA में डाले जा चुके हैं,,,, राजनीति विश्लेषण संवादाता
TAMN NETWORK
NOTA बना BJP की हार की सबसे बड़ी वजह? 5 राज्यों में 15 लाख से ज्यादा वोट किसी भी पार्टी को नहीं,,,
मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच वोटों का जितना अंतर है उससे ज्यादा वोट तो NOTA में डाले जा चुके हैं,,,,
राजनीति विश्लेषण संवादाता
नई दिल्ली। 5 राज्यों में 2 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ने की सबसे बड़ी वजह NOTA बना है, पाचों राज्यों में भारी संख्या में मतदाताओं ने किसी भी पार्टी को वोट नहीं देकर NOTA का बटन दबाया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच वोटों का जितना अंतर है उससे ज्यादा वोट तो NOTA में डाले जा चुके हैं। सभी पाचों राज्यों में NOTA के तहत डाले गए वोटों की संख्या 15.20 लाख के भी पार पहुंच गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक