
सीतापुर ट्रेन से कटकर युवक की मौत संवादाता आलम.अंसारी सीतापुर उत्तर
TAMN नेटवर्क
सीतापुर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
संवादाता आलम.अंसारी सीतापुर उत्तर
यूपी के सीतापूर में एक व्यक्ति की ट्रेन के नीचे आ जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने खुद ही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। घटना की जानकारी होते ही रेलवे विभाग के कर्मी सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
बावजूद इसके व्यक्ति की लाश मौके पर ही कई घंटे तक पड़ी रही। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए आस पास के रिक्शे वालो को बुलाया और पहचान करने की कोशिश की लेकिन मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक रिक्शा चालक ने रिक्शे को क्रॉसिंग के उस तरफ खड़ा करके खुद ही सामने से आ रही मालगाड़ी के सामने लेट गया और उसकी मौत हो गई