
*लूट कि सूचना पर पुलिस महकमे मे मचा हडकंप।* संवादाता दीपक कुमार शामली उत्तर प्रदेश
TAMN नेटवर्क
*लूट कि सूचना पर पुलिस महकमे मे मचा हडकंप।*
संवादाता दीपक कुमार शामली उत्तर प्रदेश
शामली जिले के कैराना-कांधला रोड पर स्थित मीट प्लांट पर पशु बेचने आये शामली के पशु व्यापारी से आधा दर्जन युवकों ने मारपीट कर एक लाख रूपये की नकदी छीन ली। पशु व्यापारी के साथ घटित घटना मीट प्लांट के अंदर होना बताई गई है। वही, पुलिस मामले को झूठा बता रही है। शामली निवासी शौक़ीन नामक पशु व्यापारी शनिवार सांय यहां कैराना के कांधला रोड पर स्थित मीट फैक्ट्री में पशु विक्रय करने के लिए आया हुआ था। बताया गया है कि पशु विक्रय करने के बाद व्यापारी भुगतान प्राप्त कर चलने लगा। आरोप है फैक्ट्री गेट पर पहुँचने से पहले ही वहां मौजूद पांच-छः युवक उससे उलझ गए और मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखी एक लाख रूपये की नकदी छीन ली और फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने