
लव जिहाद पर कहर – राजेंद्र राज –
TAMM NETWORK
लव जिहाद पर कहर
- राजेंद्र राज -
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद है एसटी हसन। पेशे से चिकित्सक हसन अपने नर्सिंग होम में मात्र ₹30 में रोगियों को सेवा देते रहे हैं। मुरादाबाद के मेयर रहे हसन की इलाके में अच्छी पकड़ है। इस कारण ही पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को न चाहते हुए भी हसन को टिकट देना पड़ा। चर्चा में रहने वाले हसन पिछले दिनों फिर सुर्खियों आए। इस बार उन्होंने लव जिहाद के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में बने कानून पर चौंकाने वाला बयान दिया। उनके बयान से लगता है, भाजपा सरकार का तीर निशाने पर लगा है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जो संदेश अपने वोट बैंक को देना चाहते है, हसन के बयान ने जैसे उन्हें मुंह मांगी मुराद दे दी है।
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की भयावहता किस चरम पर होगी। इसकी झलक हसन के बयान में नजर होती है। उ