
विरोध:निजीकरण के विरोध में बंद रहे 38 बैंक, ठप,, मंगलवार को भी हड़ताल के कारण बंद रहें बैंक तीसरी आँख संवाददाता सोभित साय की रिपोर्ट,,,
विरोध:निजीकरण के विरोध में बंद रहे 38 बैंक, ठप,,
मंगलवार को भी हड़ताल के कारण बंद रहें बैंक
तीसरी आँख संवाददाता सोभित साय की रिपोर्ट,,,
राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों के देशव्यापी हड़ताल का जिले में भी व्यापक असर देखने को मिला। बैंक कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर जिले में स्टेट बैंक आफ इंडिया सहित 38 राष्ट्रीयकृत बैंक पूरी तरह से बंद रहे। स्टेट बैंक अवार्ड स्टाफ एम्पालाइज यूनियन के सहायक महासचिव अनिल सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की नीति देश के बैकिंग उपभोक्ताओं के हितों पर कुठाराघात है। राष्ट्रीयकृत बैंक, व्यवसाय के साथ देशवासियों की सेवाभाव के साथ काम करते हैं। निजीकरण के बाद बैंकिंग सिस्टम पर व्यवसायिक घरानों का कब्जा हो जाएगा। उनका उद्देश्य एकमात्र अधिक से अधिक लाभ कमाना होगा। ऐसे में ग्राहकों का हित पूरी