TAMN नेटवर्क
80 के दशक में पैदा हुए लोग ही समझ सकते हैं इन तस्वीरों का महत्व
संकलन कर्ता TAMN नेटवर्क
आज हम आपके लिए 80 के दशक की कुछ ऐसी मजेदार तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपना बचपन याद आ जाएगा। अब समय बदल चुका है जो चीज पहले हुआ करती थी अब वह चीज वैसी रही नहीं पर उन्हें याद करना हमेशा ही एक सुखद अनुभव करवाता है ।
कॉन्ट्रा गेम तो आपको याद ही होगी स्कूल से बंक मारकर अक्सर बच्चे यही गेम खेला करते थे
आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है पर एक समय ऐसा था जब टेलीविजन पर सिर्फ एक ही चैनल आता था वह था दूरदर्शन।
आज व्हाट्सएप और ईमेल का जमाना है पर पहले कुछ इस तरह की चिट्ठियां चला करती थी।
जब भी टेलीविजन पर रामायण आती थी हर कोई अपने छत पर पहुंच जाता था एंटीना ठीक करने कहीं सिग्नल में कोई दिक्कत ना आ जाए।
सांप सीढ़ी का खेल आपने भी अपने बचपन में जरूर खेला होगा।
80 के दशक के लोग ही लिरिल साबुन की ऐड को समझेंगे।
पोस्ट कार्ड को कैसे भूल सकते हैं।
80 के दशक में कुछ इस तरह की माचिस चला करती थी।
खाली समय में रेसलर के कार्ड खेलना कितना अच्छा लगता था।
टेलीविजन पर आने वाले इन धारावाहिकों को वही लोग जानते होंगे जो 80 के दशक में पैदा हुए हैं।
चाचा चौधरी और साबू को कैसे भूल सकते हैं।
80 के दशक में एटलस साइकिल की ऐड कुछ इस तरह से आया करती थी।
यदि आपको ये खबर अच्छी लगी है तो दोस्तों से भी शेयर करें और आगे भी ऐसी खबरें पढ़ते रहने के लिए FOLLOW बटन पर क्लिक करें।