तीसरी आँख मीडिया न्यूज़@नेटवर्क
मनीष पंचौली
मुंबई, पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई बारिश के कारण ठहर सी गई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्व में ही चेतावनी जारी कर दी थी। जिसके चलते आज मुम्बई में स्कूल, काॅलेज में छुट्टी घोषित कि गई है। मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार से जोरदार बारिश जारी है। जिसकी वजह से कुर्ला सहित कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। जलजमाव की वजह से मुंबई में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी बारिश का असर पड़ा है। कई रूटों पर ट्रेनें काफी धीरे चल रही हैं।
वेस्टर्न लाइन पर विरार से चर्चगेट तक लोकल चल रही है, लेकिन विरार के आगे रेल सेवा बंद है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेजों को आज बंद कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के कम दबाव के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मुंबई समेत कोकण इलाके में बहुत तेज बारिश हो सकती है।