“तीसरी आँख मीडिया न्यूज़@ बिग क्राइम रिपोर्ट”
“हेमंत गुप्ता की बिग क्राइम न्यूज़”
अलवर:– शहर के शिवाजी पार्क में एक परिवार के 5 लोगो की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते पत्नी और प्रेमी ने मिलकर बनवारी लाल शर्मा और उसके चार बेटो की गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी संतोष ओर उसके प्रेमी बड़ोदा मेव निवासी हनुमान प्रसाद ओर दो सुपारी किलर गाजूकी गांव निवासी कपिल ओर दीपक को गिरफ्तार किया है। जिनसे अभी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मास्टरमाइंड पत्नी संतोष ओर उसके प्रेमी हनुमान प्रसाद सहित 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। हनुमान उदयपुर से बीपीएड कर रहा है।
पुलिस ने आज दोपहर आरोपीयो की निशानदेही पर अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे के रेलवे स्टेशन के।समीप नाले से वारदात में काम लिया गया चाकू बरामद कर लिया है।
अलवर के शिवाजी पार्क कॉलोनी के 4 क 54 में दो अक्टूबर को हुए हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से अंजाम दिया था। हत्याकांड का मुख्य कारण अवैध संबंध ही रहे पुलिस ने इस मामले का शनिवार को खुलासा किया पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी संतोष के बडौदामेव निवासी हनुमान चौधरी से अवैध संबंध थे। इसकी भनक संतोष के पति बनवारी लाल शर्मा और उसके बड़े पुत्र को लग गई तो वे इसका विरोध करने लगे। संतोष ने यह कहानी जब अपने प्रेमी को सुनाई तो दोनों ने मिलकर करीब तीन माह पहले हत्याकांड की साजिश रची।
ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम:-
संतोष ने दो अक्टूबर की रात खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर पति बनवारी को खिला दी और रात को सोने से पहले मकान का पिछला दरवाजा खुला छोड़ दिया। वहां से रात को करीब डेढ़ बजे हनुमान चौधरी ने अपने दो साथियों गाजूकी निवासी कपिल और डीग निवासी दीपक ने प्रवेश किया और संतोष की मदद से बनवारी का गला काट दिया और संतोष की मदद से बनवारी की स्कूटी लेकर फरार हो गए और कृषि उपज मण्डी के पास स्कूटी छोड़कर राजगढ़ आ गये राजगढ़ उन्होंने नाले मैं चाकू फेक सुबह राजगढ़ से ट्रेन पकड़कर फरार हो गए वह चाकू पुलिस ने शनिवार को राजगढ़ से बरामद किया बच्चों को क्यों मारा जब तीनों आरोपित बनवारी की हत्या कर रहे थे तो उसके बड़े बेटे की नींद खुल गई। पलक झपकते ही बदमाशों ने उसका भी गला रेत दिया। इसी बीच अन्य बच्चों की भी नींद खुलने के कारण उनका गला भी रेत दिया। इस प्रकार संतोष ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से अपने ही घर के सदस्यों की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि मृतक की पत्नी संतोष ओर हनुमान प्रसाद साथ साथ ताइक्वांडो सीखने के बाद कोचिंग का भी काम करते थे। इस दौरान दोनों में प्रेम प्रंसग हो गया और दोनों शादी करना चाहते थे। इनके अवैध संबंधों को लेकर बनवारी लाल ओर उसकी पत्नी के बीच कई बार झगड़ा भी हो गया था। पत्नी के साथ बनवारी द्वारा कई बार मारपीट भी की गई। इसके बाद प्रेमी हनुमान ने संतोष से उसके पति की हत्या करने का प्लान बताया तो संतोष ने बच्चो को शादी के बीच रोड़ा बताते हुए इंकार कर दिया। इसके बाद प्रेमी हनुमान ने पति और बच्चो की हत्या का प्लान संतोष के साथ बनाया और अंतिम तैयरिया की गई। घटना वाले दिन रात को करीब 10 बजे हनुमान प्रसाद अलवर के लिए रवाना हुआ और रास्ते मे उसने दो किराए के हत्यारे कपिल ओर दीपक को साथ लेकर शिवाजी पार्क स्थित मकान के पास गए और उन्हें मकान दिखा दिया। इस दौरान छत से संतोष ने उन्हें देख लिया प्लान का पहला चरण पूरा हुआ। इसके बाद मट्टू सरदार को इन्होंने रेलवे स्टेशन छोड़ दिया और इसके बाद ऑटो से शिवाजी पार्क पहुँचे ओर पैदल पैदल शिवाजी पार्क के 4 क 54 मकान में पहुँचे ओर पत्नी संतोश ने गेट खोलकर उन्हें मकान में अंदर प्रवेश करवाया। रात करीब एक बजे इन्होंने 2 चाकुओ से बनवारी लाल 40 और उसका सबसे बड़ा बेटा अमन 17, हैपी 14, निक्की 12 ओर अज्जू 9 की ताबड़तोड़ हमले कर हत्या कर दी।
निक्की बनवारी के छोटे भाई मुकेश का पुत्र है और बनवारी और मुकेश किराये के मकान में रहते है! इसके बाद 3 आरोपीयो को मृतक की पत्नी संतोष ने स्कूटी की चाबी सौप दी। किलर दीपक ओर कपिल को 3 हजार रुपये दिए। हत्या की मास्टर माइंड पत्नी संतोष खुद मकान की छत पर बने कमरे में बहन के साथ जाकर सो गई। स्कूटी से तीनो आरोपी सवार होकर रेलवे स्टेशन के समीप पहुँचे ओर मंडी मोड़ पर स्कूटी खड़ी कर एक प्याऊ पर खून से सने हाथ मुह धोकर रेलवे स्टेशन पहुँचे । जहाँ से प्रेमी हनुमान उदयपुर के लिए रवाना हो गया जबकि सुपारी किलर अपने गांव गाजूकी पहुँच गए। सुबह मृतक की पत्नी संतोष उसकी बहन कविता पानी की।मोटर चलाने आई तब उनकी चीख पुकार सुनकर लोग एकत्रित हुए। इसके कुछ समय बाद हत्या में शामिल संतोष अस्पताल में भर्ती हो गई थी और शक की सुई उसकी ओर घूमने लग गई।
पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए हर पहलु ध्यान में रखकर जाँच की विज्ञानं प्रयोगशाला , डॉग स्क्वायड ,सीसीटीवी फुटेज, फिंगर प्रिंट ,साइबर सैल आदि की मदद लेकर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया इस जाच के दौरान पुलिस को भी काफी मशक्तत करनी पड़ी कभी सुराग और सबूतो के लिए तो कभी आरोपियों को पकड़ने के लिए इस हत्या कांड की जाच में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश, एएसपी पारस जैन, डीसीपी जयसिंह नाथावत ,आईपीएस अधिकारी अनिल बेनीवाल , शिवाजी पार्क थाना अधिकारी विनोद सामरिया सहित कई थानो की पुलिस इस जाँच में शामिल रही और इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया।