April 7, 2021 by Tisri Aankh फिलीपींस में एक शख्स को लॉकडाउन कर्फ्यू तोड़ने पर पकड़ लिया गया। सजा के तौर पर उससे सैकड़ों उठक-बैठक लगवाई गई। उठक-बैठक लगाने के कारण इस शख्स की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी जान चली गई। अब इस मामले को लेकर पुलिस पर दबाव बन गया है। फिलीपींस के मनीला प्रांत के रहने वाले इस 28 वर्षीय शख्स का नाम डेरेन था।