TAMN नेटवर्क
राजस्थान के कोटा जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने भिक्षावृत्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आर के पुरम थाना इलाके से 8 बच्चों को कराया मुक्त
नेटवर्क संवाददाता योगेंद्र की रिपोर्ट
कोटा में बुधवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने भिक्षावृत्ति के खिलाफ आरके पुरम थाना इलाके से 8 बच्चों को मुक्त कराया. यह कार्रवाई गणेश मंदिर परिसर में की गई जहां ये बच्चे गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से भीख मांग रहे थे. टीम को सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंची और बच्चों को मुक्त करवाया. मुक्त करवाए गए 2 से 9 साल तक के उम्र वाले इन बच्चों में 5 बालक औऱ 3 बालिकाएं हैं. इसमें से 5 बच्चे गुना, 1 बारां औऱ 1 रामगंज मंडी की रहने वाले हैं. बच्चों को मुक्त करवाने के बाद चाइल्ड लाइन ने कागजी कार्रवाई पूरी करके इन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से इन्हे शेल्टर होम में अस्थायी आश्रय दिलाया गया है