TAMN नेटवर्क
मारवाड़ जंक्शन कस्बे मे भागवत कथा व यज्ञ के आयोजन से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई,,,
संवादाता मुकेश कुमार गोपावास मारवाड़ जंक्शन पाली,,
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन कस्बे में श्रीमद् भागवत् कथा का आयोजन किया गया |आयोजन से पूर्व कस्बे मे आऊवा चौराहे से कलश यात्रा रवाना होकर श्रीराम मन्दिर तक 101 कलश लेकर कलश शोभा य़ात्रा निकाली गई |
कलश यात्रा पर लोगो ने जगह जगह पुष्प वर्षा की यह कार्यक्रम 20 अक्टूम्बर से 28 अक्टुम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का व संगीत का आयोजन किया जाएेगा | प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक आयोजित होगा 21 से सुखदेव जन्म परीक्षित जन्म एवं भागवत विदाई सहित अनेको प्रसंगों सहित झांकियों का आयोजन होगा 28 रविवार को हवन पूणोहूति एवं प्रसादी वितरण के साथ समापन होगा |