TAMN नेटवर्क
बीकानेर जिले के पांचु थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला खुद को फांसी के फंदे पर लटक कर की जीवन लीला समाप्त,,,,,,,
नेटवर्क संवादाता योगेंद्र की रिपोर्ट
बीकानेर के पांचू थाना इलाके में गुरुवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पांचू में एक पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमलाकर फिर खुद फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. पत्नी को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.पांचू थानाधिकारी कन्हैयालाल के अनुसार पांचू निवासी पुरखाराम नायक व उसकी पत्नी गीता देवी के बीच काफी लम्बे समय से पारिवारिक झगड़ा चल रहा था. गुरुवार को इस झगड़े ने आक्रामक रूप ले लिया. इसके चलते पुरखाराम नायक ने पत्नी गीतादेवी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए. इससे गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. हमला करने के बाद पुरखाराम ने खुद घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली.वारदात की सूचना मिलने पर पांचू पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गीता देवी को पीबीएम स्थित ट्रोमा सेंटर भेजा गया है, वहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने फंदे पर लटके पुरखाराम को शव को नीचे उतारकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि गुरुवार को ऐसा क्या हो गया कि मामला हत्या के प्रयास और आत्महत्या तक पहुंच गया