TAMN नेटवर्क
बीकानेर जिले के खाजूवाला इलाके में एक ढाणी में बनी डिग्गी में डूबने से मां और बेटे की मोत
नेटवर्क संवादाता योगेंद्र की रिपोर्ट
बीकानेर जिले के खाजूवाला इलाके में एक ढाणी में बनी डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं.कार्यवाहक थानाधिकारी कंवरसिंह यादव ने बताया कि हादसा खाजूवाला के चक 4 केजेडी में हुआ. चक 4 केजेडी निवासी मेजर सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उसकी 25 वर्षीया पत्नी राजकौर और तीन वर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह शनिवार रात को ढाणी में रात को खाना खाकर सो गए थे. मेजर सिंह रात को लगभग 12:30 बजे उठा तो उसकी पत्नी व बेटा चारपायी पर नहीं मिले. उसने इधर उधर तलाश भी किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.तड़के डिग्गी में पड़े मिले दोनों के शव इस पर उसने अपनी ससुराल 22 केवाईडी में पता किया तो वहां भी नहीं मिले. छानबीन के दौरान तड़के 4 बजे राजकौर व उसका बेटा गुरप्रीत दोनों खेत में बनी ढाणी के पीछे डिग्गी में डूबे हुए मिले. बाद में दोनों के शवों को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों शवों का कब्जे में लेकर उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है