TAMN नेटवर्क
*पाली के बिठुडा कस्बे में में डांडिया रास की धुम*,,
संवादाता पाली राजस्थान,,
पाली। जिले के बिटुडा कस्बे में 10 वर्षों से से लगातार नवज्योति विकास संस्थान के द्वारा गरबा आयोजित किया जाता आ रहा है। संस्था के अध्यक्ष घीसूलाल लोढ़ा ने बताया इस गरबा में प्रतिदिन 500 से अधिक बालिकाऐ भाग लेती है इसके लिए बालिकाओं तथा आसपास के क्षेत्र में काफी उत्साह देखने को मिलता है।
9 दिन तक विभिन्न प्रकार के लकी ड्रा रखे गए हैं। इनमें काफी बड़े इनाम रखे जाते हैं। संस्था के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि मां की भक्ति में सभी लोग 9 दिन तक डुबे रहते हैं ।मुम्बई से काफी संख्या मे प्रवाची जैन बंधु आते है
इसमे रमेश कोठारी गजराज मेहता, शान्तिलाल धनेशा, धीरज मेहता, प्रवीण मेहता, विनोद कोठारी, पुर्व संरपंच रंगराज जैन, संजय जैन, संस्था से महामंत्री चुन्नीलाल सीरवी, उपाध्यक्ष मांगीलाल छीपा, कोषाअध्यक्ष प्रेम चंद जैन, मंत्री गोपाल सिंह, जैन कैलाश, लौहार राजु सीरवी, महेन्द्र मेवाडा गरबों की सेवा मे लगे हुए है।