वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 08 Apr 2021 07:39 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक बयान में दुबई के अटॉर्नी जनरल एस्सा इस्सा अल हमैदन ने कहा कि इसमें शामिल व्यक्तियों को संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित किया जाएगा। हालांकि बयान में फोटोसूट में शामिल लोगों की राष्ट्रीयता का कोई जिक्र नहीं था।
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इस समूह की व्यवहार की हरकतें हमारे देश के समाज को अस्वीकार्य हैं और यह संयुक्त अरब अमीरात के मूल्यों और नैतिकता का उल्लंघन है।
दुबई संयुक्त राष्ट्र अमीरात का एक क्षेत्रीय व्यवसाय और पर्यटन केंद्र है जहां विदेशी निवासी और दूसरे देशों से आए लोग समुद्र का मजा लेते हैं और यहां की लक्जरी जीवन शैली का खूब लुत्फ उठाते हैं।
ये था मामला
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर दुबई में में कुछ महिलाएं पूरी तरह नग्न होकर बालकनी में लाइन लगाकर खड़ी दिखाई दे रही थीं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी महिलाओं और मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि जब शहर के मरीना इलाके में ये महिलाएं बालकनी में स्टंट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था। वायरल वीडियो में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दुबई में लागू है शरिया कानून
बता दें कि दुबई में शरिया कानून लागू है और इसके मुताबिक सार्वजनिक रूप से अश्लील व्यवहार दंडनीय अपराध है। दुबई पुलिस ने कहा कि अभद्र वीडियो को लेकर गिरफ्तार लोगों को सरकारी वकील दिया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “इस तरह की हरकतें हमारे देश के समाज, मूल्यों और नैतिकता के लिए अस्वीकार्य है।” दुबई के एक अखबार ने इसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए ऐसा किए जाने की कोई वजह नहीं बताई है।