TAMN नेटवर्क
दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि,,,खटीक समाज व नगरवासी की ओर से सार्वजनिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम,,
संवादाता दिनेश शर्मा सलुम्बर (उदयपुर)
उदयपुर जिले के सलूम्बर कस्बे के नगरवासियों व खटीक समाज ने खेराड हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मौन धारण किया।
इस मौके पर हादसे में 5 महिला शिक्षिकाओं एवं 3 बच्चों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति हेतु केंडल जलाए गए तथा गायत्री मंत्र एवं हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया। जिनकी आत्मा की सदगति हेतु सलुम्बर शहर में नगरवासी व खटीक समाज ने इनकी की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।