TAMN नेटवर्क
तीसरी आंख मीडिया न्यूज़ के प्रादेशिक टॉप 10 खबरें ,,,,,,
संकलनकर्ता नेटवर्क संवादाता योगेंद्र प्रजापति
-: NEWS 1 :-
बूंदी जिले के नमाना और गैण्डोली क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते घोड़ा पछाड़, मांगली और मेज नदी में उफान आने से एक दर्जन गांवो का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. नमाना क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते जहां चांदा का बांध के ओवर फ्लो होने से घोड़ा पछाड़ और मांगली नदी में पानी का प्रवाह बढ़ने से चांदा का तालाब, श्यामू, पालकिया गांव का उपखण्ड और जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है. मेज नदी में उफान आने से नदी में दो गायों के बह जाने के साथ-साथ झालीजी का बराणा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट जाने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार करने को मजबूर हो रहे हैं
-: NEWS 2 :-
जयपुर प्रदेश की राजधानी जयपुर में ईद के मुबारक मौके पर भी मुस्लिम समाज के लोग केरल के बाढ़ पीड़ितों को नहीं भूले. केरल के लोगों की मदद के लिए ईद की नमाज में प्रदेश भर में मुहीम चलाई गई और नमाज के बाद सभी नमाजियों से केरल की बाढ़ पीड़ित जनता की मदद के लिए दान कलेक्शन किया गया. मस्जिदों से उलेमाओं ने भी ऐलान किया कि सभी लोग खुलकर केरल की पीड़ित जनता की मदद करें. इस अपील का नमाजियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा और लोगों ने दिल खोलकर चंदा दिया
-: NEWS 3 :-
बाडमेर एसी-एसटी एक्ट के तहत पटना में दर्ज एक केस में बाड़मेर के एक पत्रकार की गिरफ्तारी ने तूल पकड़ लिया है. सर्व समुदाय और पत्रकारों ने बाड़मेर में इस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को सियासी दबाव में फर्जी केस बनाकर फंसाया गया है. राजस्थान सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने और पत्रकार की तत्काल रिहाई कराने की मांग की. राजस्थान सरकार ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले में साजिश के आरोप की जांच कराने को तैयार है. पत्रकार दुर्ग सिंह का आरोप है कि जिस शख्स ने केस दर्ज कराया, वो उसे जानता ही नहीं. न ही कभी पटना गया.बाड़मेर में जिला कलेक्टर के दफ्तर के बाहर सर्व समुदाय ने पत्रकार दुर्ग सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. दुर्ग सिंह को सियासी दबाव में फर्जी केस दर्ज कराकर गिरफ्तार कराने का आरोप लगाया. तत्काल रिहाई और साजिश की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. बीजेपी के कई विधायक भी पत्रकार को इंसाफ दिलाने के लिए मैदान में कूद गए. हालांकि फंसाने का आरोप भी बाड़मेर के एक बीजेपी नेता पर ही है.बाड़मेर में पत्रकारों ने भी विरोध प्रदर्शन किया और दुर्ग सिंह को एसी-एसटी अधिनियम का दुरुपयोग कर फंसाने का आरोप लगाया. उधर राज्य सरकार ने सफाई दी कि दुर्ग सिंह की गिरफ्तारी में राजस्थान सरकार का हाथ नहीं है. दुर्ग सिंह को पटना की अदालत के गिरफ्तारी वांरट पर गिरफ्तार किया गया. राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राजनीतिक दबाब औऱ सियासी साजिश के तहत फंसाने के आरोप को नकारा. लेकिन कटारिया ने कहा सरकार इस आरोप की भी जांच कराने को तैयार है.राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पटना की कोर्ट का वारंट था. दुर्ग सिंह को जेल भी कोर्ट ने भेजा है तो कोई तो मामला होगा. फिर भी साजिश का आरोप है, तो जांच करवाएंगे
-: NEWS 4 :-
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है जबकि आधा मॉनसून निकलने के बाद कुछ जिलों में जल भराव की स्थिति बनती जा रही है. जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक 201 मिमी बारिश दर्ज की गई है. प्रतापगढ जिले के गढोला, पीपलखूंट, जाखम बांध अरनो़ड, धारीवाद सहित सभी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. वहीं डूंगरपुर जिले में 195 मिमी बांसवाड़ा जिले में 191मिमी, कोटा जिले में 180मिमी बारिश दर्ज की गई है
-: NEWS 5 :-
प्रतापगढ़ में मूंगाणा से पारसोला जाने वाले रास्ते में देर रात पांचली टांडा में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ के सड़क पर गिर जाने से मूंगाणा-पारसोला मार्ग बाधित हो गया है. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को 10-15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. खास तौर पर चौपहिया वाहन चालकों को विशेष परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते मूंगाणा – पारसोला मार्ग अब तक बंद है
-: NEWS 6 :-
अजमेर केरल में आई बाढ़ से वहां का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन उनकी इस आपदा में पूरा देश उनके लिए तत्पर खड़ा है. इसको लेकर अजमेर में उनकी सहायता के लिए आरएसएस के तत्वावधान में राशि एकत्रित की गई. जिसमें महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने भी बाजार में दुकानदारों व आम नागरिकों से धन एकत्रित किया. एकत्रित की गई राशि को केरला के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजा जाएगा. इस मौके पर मंत्री भदेल ने पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा दुख की इस घड़ी में केरल के लोगों के साथ हैं
-: NEWS 7 :-
कोटा में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है. आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने से कोटा बैराज से रात से चंबल नदी में लगातार पानी की निकासी की जा रही है. अभी कोटा बैराज से डाउनस्ट्रीम चंबल नदी में 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. पानी की निकासी के लिए जल संसाधन विभाग ने बैराज के 5 गेट 5-5 फीट खोल रखे हैं. बैराज का लेवल अभी 850.80 फीट बना हुआ है. बैराज से पानी की भारी निकासी होने से नयापुरा स्थित चंबल की रिसातकालीन पुलिया पर पानी आ गया. इससे चंबल की नीचे की पुलिया यातायात भी बाधित हो गया
-: NEWS 8 :-
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में विद्युत कार्यालय के गोदाम में पड़े ट्रांसफार्मरों और पुराने मीटरो में बुधवार की दोपहर में अचानक आग लग गई. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. ईद की छुट्टी के कारण कार्यालय में कोई नहीं था. अचानक लगी इस आग से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया. पुराने ट्रांसफार्मरों व प्लास्टिक के पुराने मीटरों जैसे ज्वलनशील सामान होने के कारण आग कुछ देर बढ़ती गई.मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई
-: NEWS 9 :-
सिरोही जिले के आबूरोड में मंगलवार देर रात आपसी झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक पर कांच की बोतल से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आबूरोड शहर थाना पुलिस गश्त के दौरान गंभीर रूप घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.जानकारी के अनुसार आबूरोड निवासी दौलत व ताराचंद उर्फ पप्पू का आबूरोड नगरपालिका के किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसमें पप्पू ने कांच की बोतल से दौलत के सीने पर वार कर दिया जिससे कारण दौलत गंभीर रूप से घायल हो गया. वह घायल अवस्था में दौड़कर लहूलुहान हालात में अस्पताल की ओर आने लगा तभी आबूरोड शहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान लड़खड़ाते युवक को देखा. पुलिस उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में गई जहां गंभीर अवस्था में उसका उपचार शुरू किया गया.उपचार के दौरान ही दौलत की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस वारदात के बाद से आरोपी पप्पू फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पप्पू की तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है
-: NEWS 10 :-
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) प्रदीप शर्मा का व्हाट्स ग्रुप हैक कर लिया गया। बाद में हैकर खुद ही एडमीन बन गया है। हैकर का नंबर +93 72 7903395 है, जो अफगानिस्तान का नंबर है। अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मीडिया को रेलवे से संबंधित समाचार भेजने के लिए पीआरओ डबल्यूआर एडीआई के नाम से ग्रुप बनाया था। बुधवार दोपहर 3.05 बजे और 3.06 बजे उनके मोबाइल पर एसएमएस आए, जिसमें उनसे व्हाइट्स ऐप पासवर्ड मांगा गया। पहली बार तो व्हाइट्स ऐप पासवर्ड गलत बताया, लेकिन बाद में जैसे ही उन्होंने पासवर्ड फीड किया तो वैसे ही ऑटोमैटिक उनको मोबाइल से निकाल दिया गया। मैसेज करने वाले को विडियो कॉल करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो पाया। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दोपहर करीब ढाई बजे दो कॉल आए थे, लेकिन जैसे ही कॉल रिसीव करता कॉल कट हो गए थे। बाद में व्हाइट्स ग्रुप को अपडेट का मैसेज आया था, जिसमें पहली बार मैसेज किया तो रोंग हो गया, लेकिन बाद में दो बार पासवर्ड फीड किया। जैसे ही दूसरी बार पासवर्ड फीड किया तो नो पार्टिसिपेन्ट का मैसेज आया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। बाद में साइबर सेल की मदद ली जाएगी ताकि कोई भी दुरुपयोग नहीं हो। यात्रियों का पर्स चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की स्पेशल क्राइम प्रिवेन्शन एंड डिटेक्शन स्कवॉड की टीम ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 से चलती ट्रेन में रेलयात्रियों को पर्स चुराने के आरोपी गिरफ्तार किया
-: NEWS 11 :-
नीमच.(म प्र) शहर सहित अंचलों में मुस्लिम समाजजनों ने ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर शहर की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे समाजजनों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। वहीं मनासा में ईद की नमाज के दौरान केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए दुआ कर सहायतार्थ राशि एकत्रित की गई। ईदुज्जुहा त्यौहार अकीदत एवं हर्शोल्लास के साथ बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच मनाया गया। बारिश के चलते नीमच में जामा मस्जिद नीमच कैंट, बघाना, नीमच सिटी की मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई । जामा मस्जिद के शहर काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने बताया कि बारिश के चलते सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद में सुबह 8.30 बजे व दूसरी जमात 9.15 बजे नमाज अता की गई नमाज बाद सभी ने अमन चैन खुशहाली की दुआ की। उसके बाद सभी मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी ईद की बधाई देने पहुंचे। ईद के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक विभाग की व्यवस्था चाक चैबंद रही ईद पर केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए मांगी दुआ -एक दूसरे को गले मिल मनाई ईद मनासा. नगर सहित अंचल में ईद के अवसर पर मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारक बाद दी। बारिश के चलते नगर की तीनों मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नायब सदर शाहिद अंसारी ने बताया कि बारीश के चलते नगर के रामपुरा नाका स्थित दावलशाह पीर मस्जिद, नुरी कालोनी स्थित नुरानी मस्जिद एवं जुनासाथ स्थित जामा मस्जिद पर शहर काजी ने नमाज अदा करवाई। वहीं देश की अमन एवं शांति के साथ केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए दुआ मांगी। बाढ़ पीडितों के लिए चंदा एकत्रित किया
-: NEWS 12 :-
जयपुर रक्षाबंधन के मौके पर मिलावटी मिठाई का धंधा तेजी से पैर पसार रहा है। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बुधवार को एक बस से करीब 6000 किलो मावा पकडा। मौके पर खाद्य विभाग के टीम ने पहुंचकर सैम्पल लिए। खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो मावा मिलावटी प्रतीत होता है। इसको खाने योग्य नहीं माना जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग की टीम गुरुवार को निगम के सहयोग से डम्पिंग जोन में नष्ट कराएगी। त्योहारी सीजन में नकली मिठाई पकडे जाने का कोई यह पहला मामला नहीं हैं। दो दिन पहले गलता थाना पुलिस ने भी मिलावटी मिल्क केक को जयपुर आते समय पकडा था।
बस में सवारी नहीं, सिर्फ मावा ही था बुधवार को नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने बस की चैकिंग की तो बस में यात्री नहीं, बल्कि मावा ही था। इतनी तादात में मावा देख पुलिस एक बार तो दंग रह गई। बस की सीटों के नीचे और छत पर मावा ही रखा था। बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी। सुबह 8.30 बजे खाद्य विभाग की टीम ने पहुंचकर मावा के सैम्पल लिए और सभी दुकानदारों को धौलपुर से जयपुर बुलाया। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बताया कि रात में चैकिंग के दौरान मावा पकड़ा था।
90 से 140 रुपए में बेचते मावा धौलपुर और वहां से बस द्वारा उदयपुर जा रहा था। 90 से 140 रुपए प्रति किलो के बिल मिले हैं। सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मावा को जब्त कर लिया गया है। गुरुवार को इसके नष्ट कराने की कार्यवाही होगी। खाद्य निरीक्षक सुशील चोटवानी ने बताया कि धौलपुर से मावा पिक अप से आगरा पहुंचाया जाता था और वहां से उदयपुर और कांकरौली भेजा जाता था। बस चालक से जो बिल प्राप्त हुए हैं, वे बिल अमित फूड प्रोडक्ट, शंकर डेयरी और सुरेंद्र डेयरी के है