TAMN नेटवर्क
*जसासर पुलिस थाने का शुभारंभ, ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों का किया अभिनंदन*
नेटवर्क संवाददाता नेमीचंद महर्षि की रिपोर्ट
बीकानेर,29अगस्त। जसरासर पुलिस थाने का शुभारंभ बुधवार को आईजी दिनेश एमएन, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने किया। इस अवसर पर पुलिस के जवानों के गार्ड ऑफ ऑनर देकर थाना के विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कयाल, सीओ सजना सैनी, नोखा थाना अधिकारी मनोज शर्मा, जसरासर सरपंच गीता देवी, समाजसेवी रामनिवास तर्ड सहित थाना परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन भी किया।