TAMN NETWORK
किसानों के हितों को लगातार नजर अंदाज कर रही है केंद्र सरकारः श्रम मंत्री जूली
अलवर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के हितों को लगातार नजर अंदाज कर रही है। जिससे इस सरकार के किसान विरोधी होने का पता चलता है।
श्रम राज्य मंत्री जूली शनिवार को दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की समस्या के सम्बंध में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सूटबूट वाली मोदी सरकार झूठ व लूट की राजनीति कर कॉरपोरेट जगत को लाभ पहुॅचाने के लिए किसानों के हितों को कुचलने का प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार ने किसान विरोधी रवैया अख्तियार कर रखा है। कृषि कानूनों की आड़ में केंद्र सरकार किसानों को पूंजीपतियों के सामने लाचार बनाने का षडय़ंत्र रच रही है। देश के विभिन्न राज्यों के कई दर्जन संगठनों के नेतृत्व में इस सर्दी के मौसम में किसान अपने हक की लड़ाई सड़क पर लड़ रहे है। केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर विचार करने के बजाए बहानेबाजी कर आंदोलनकर्मियों को उकसा रही है। श्रम राज्य मंत्री जूली ने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसान विरोधी नए कृषि कानूनों को किसानों के हिट में तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए।