TAMN नेटवर्क
उदयपुर जिले के चित्रकूट नगर इलाके में ओपेरा गार्डन में लगी आग,,, आग से गार्डन के टेंट में बना डॉन जलकर खाक,,,,
नेटवर्क संवादाता योगेंद्र की रिपोर्ट
उदयपुर के चित्रकूट नगर इलाके में स्थित ओपेरा गार्डन में गुरुवार को अज्ञात कारणों से भीषण लग गई. आग से गार्डन के टेंट में बना डॉम जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तब तक आग बुझ पाती तब तक टेंट पूरी तरह जल चुका था. मामला दर्ज कर पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुट गई है