आयोजन:उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य हुए सम्मानित,
महिला दिवस पर वन धन विकास कार्यशाला का आयोजन,,
तीसरी आँख संवाददाता शोभित साय,,
जशपुर,,,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वन धन विकास केन्द्र पनचक्की जशपुर में जिला स्तरीय समारोह एवं वन धन विकास कार्यशाला का आयोजन जशपुर वन विभाग एवं वन धन विकास योजना की महिला समूहों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जशपुर विनय भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, वन मंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण जाधव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएस.मंडावी, एस.डी.ओ एस.के.गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शांति भगत, कृपा शंकर भगत, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत, सामाजिक कार्यकर्ता अजय गुप्ता, सूरज चौरसिया, समर्थ जैन वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, प्रबंधन एवं लगभग 100 समूहों के 400 महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर वन धन विकास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 30 महिला स्व सहायता समूहों एवं वन एवं वन्य प्राणियों के प्रबंधन में उत्कृष्ट 13 महिला वन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि वन धन से ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर जिले को एक मजबूत पहचान भी मिल रहा है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वन धन विकास केंद्र पनचक्की में निर्मित ग्रीन टी एवं मधुकम सैनिटाइजर का बहुत प्रशंसा की है। विधायक द्वारा उपस्थित नारी शक्ति से वनों की सुरक्षा विशेषकर आग से जंगल को बचाने का अपील की गई।