TAMN नेटवर्क
आबकारी अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या, बेटी व दोहिते सहित किया अपहरण
नेटवर्क संवाददाता नेमीचंद महर्षि की रिपोर्ट
*उदयपुर*।उदयपुर में एक सरकारी अधिकारी व उनकी बेटी व दोहिते का देर रात को अपहरण कर लिया गया। रास्ते में उनको गाड़ी से उतार कर अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात का पता चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
– उदयपुर में आबकारी विभाग में ऑफिस सुपरिटेंडेंट यशवंत शर्मा पुत्र प्रताप नारायण शर्मा निवासी शांतिनगर सेक्टर 3 अपनी बेटी नेहा शर्मा व पांच साल के दोहिते रिहान के साथ अहमदाबाद से रात एक बजे उदयपुर पहुंचे।
– उदयपुर बस अड्डे पर उतरे तो उन्हें कोई ऑटो नहीं मिला। तभी एक वैन आई जिसमें चार युवक सवार थे।
– उन्होंने यशवंत से पूछा की आपको नाथद्वारा जाना है क्या? यशवंत ने कहा नहीं हमें सेक्टर तीन जाना है। इस पर वैन ड्राइवर ने कहा, हम सेक्टर छह की ओर जा रहे हैं आपको रास्ते में छोड़ देंगे, आप बैठ जाएं।
– इस पर यशवंत, नेहा व रिहान के साथ वैन में सवार हो गए।
*गलत रास्ते पर ले जाने लगे*
– रास्ते में वैन गलत रास्ते पर जाने लगी तो यशवंत ने उन्हें टोका। विरोध करने पर उन्होंने वैन रोकी और तीनों को बाहर निकाल दिया।
– बाहर निकलते ही बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और यशवंत के घोंप दिया। चाकू के वार से यशवंत वहीं गिर गए।
– वारदात के बाद बदमाश वहां से चले गए।
*वाहन चालक से ली मदद*
– बदमाशों के चले जाने के बाद नेहा ने वहां से निकल रहे एक वाहन चालक को रोका और वारदात के बारे में बताया।
– वाहन चालक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी।
*नेहा का पर्स व मोबाइल चलागया*
– पुलिस को नेहा ने बताया कि हबड़तबड़ में उसका पर्स व मोबाइल वैन में ही छूट गया।
– पुलिस के अनुसार बदमाशों ने उसका पर्स व मोबाइल छीना नहीं।
– साथ ही बदमाशों ने नेहा के गहने भी नहीं उतरवाए न ही किसी तरह की कोई और बात सामने आई।
नेहा को डाक्टर को दिखाने गए थे
– नेहा ने पुलिस को बताया कि उसका ससुराल जबलपुर में है। कुछ समय पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था।
– कुछ दिन इलाज के बाद नेहा उदयपुर आ गई थी और रेस्ट कर रही थी। उसका अहमदाबाद में किसी डाक्टर के यहां इलाज चल रहा था।
– वे नेहा को उदयपुर में डाक्टर के दिखा कर रात को लौटे थे।
*पुलिस जांच में जुटी*
– पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। हालांकि पुलिस रंजिश से भी इनकार नहीं कर रही।
– पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। साथ ही बस स्टैंड पर पूछताछ भी की है।