TAMN NETWORK
अपराधियों को संरक्षण दे रही है राजस्थान सरकार…
बालेटा धर्मी जोगी हत्याकांड पर बोले महंत श्री बालक नाथ योगी,सांसद अलवर,
गौरव शर्मा अलवर
अलवर मालाखेड़ा तहसील अंतर्गत बालेटा गांव में धर्मी जोगी और उसके परिवार के साथ हुए मारपीट और हत्याकांड में महंत श्री बालकनाथ योगी जी सांसद ने राजस्थान सरकार को घेरते हुए कहा है कि घटना के 2 दिन बीत जाने पर भी अपराधियों को पुलिस ना तो पकड़ नहीं पाई है और ना ही सरकार का कोई प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच पाया है।
राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री श्री टीकाराम जूली जी की विधानसभा क्षेत्र में हुई यह घटना राजस्थान सरकार की नाकामी दर्शा रही है।अलवर जिले में हत्या लूटपाट जैसी संगीन वारदातें चरम पर है और सरकार के मंत्री जन्मदिन और चुनावी पार्टियों के आयोजनों में मस्त हैं।अलवर जिले में हिंदू परिवारों पर हमले होने के साथ ही लव जेहाद धर्मांतरण जैसी घटनाएं राजस्थान सरकार में तेजी से बढ़ी है। राजस्थान सरकार ने समुदाय विशेष को संरक्षण दिया हुआ है बालेटा में हुई घटना इसका जीवंत उदाहरण है।
राजस्थान सरकार के मंत्री के क्षेत्र में ही अपराधियों पर घटना के बाद कार्यवाही नहीं हो रही है तो अन्य जगह किस तरह के हालात होंगे?इस बात को समझा जा सकता है।एक परिवार के लोगों पर अपराधी4 सुनियोजित तरीके से हमला कर फरार हो जाते और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है ।
अपराधियों का हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम देकर अपराधियों का फरार हो जाना स्पष्ट कर रहा है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते समुदाय विशेष के लोग हिंदू समाज पर हावी हो रहे हैं।
अलवर सांसद ने राजस्थान सरकार से अपील करते हुए कहा कि,
मैं राजस्थान सरकार संप्रदाय विशेष के लिए अपनी सहानुभूति त्यागते हुए बालेटा गांव में मृतक धर्मी जोगी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करें और अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए मृतक धर्मी जोगी के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें।