TAMN नेटवर्क
अपने आप को पुलिस से गिरा हुआ देखकर हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली
नेटवर्क संवादाता योगेंद्र कि रिपोर्ट
पाली जिले के नाना थाना इलाके के भीमाणा चौकी सरहद पर तनी गांव के पास शुक्रवार को पुलिस से घिरा देखकर एक हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उसके सहयोगी भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह को मुखबिर से डोडा तस्करी की सूचना पर भीमाणा सरहद पर नाकाबंदी करवाई. इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी आई और नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया. पिकअप में डोडा पोस्त भरा था. इसी दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी वहां पहुंची और पिकअप को छुड़वाने के लिए पुलिस पर हवाई फायर किए. बात नहीं बनने पर वे फरार हो गए. पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी स्कोर्पियो गाड़ी को भी छोड़कर पैदल भाग छूटे और अरावली की पहाड़ियों में छिप गए.पहले पुलिस को डराया, फिर खुद को गोली मारी पुलिस ने दोपहर में आरोपियों को पहाड़ियों में तलाश कर उन्हें घेर लिया. पुलिस से घिरा देखकर खरताराम जाट ने पहले तो पुलिस को डराने के लिए देसी कट्टे से हवाई फायर किए. बाद में खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. खरताराम जाट बाड़मेर जिले का हिस्ट्रीशीटर था. पुलिस ने उसके सहयोगी भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना पर एसपी राहुल प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. आरोपी के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है